एमएसएमई पर एक दिवसीय कार्यशाला

धमतरी, रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस योजना के तहत 10 जुलाई को ’’एमएसएमई के लिए वैकल्पिक वित्तपोषण’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि स्थानीय रूद्री रोड स्थित जिंजर लीफ रेस्टोरेंट में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस कार्यशाला में एमएसएमई उद्यमियों को वित्तीय साधनों की जानकारी दी जाएगी।

इसके तहत एनएसई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीकरण की प्रक्रिया, आवश्यकताएं एवं लाभ, इवॉयसमेंट एवं ट्रेड्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिल डिस्काउंटिंग,यह कार्यशाला विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, महिला उद्यमी और कंपनी सेक्रेटरी एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। महाप्रबंधक ने जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से इस निःशुल्क कार्यशाला में भाग लेने की अपील की है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रशांत चन्द्राकर के मोबाईल नंबर 81037-18222 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button