सिंगपुर के किसानों का प्रदर्शन स्थगित

धमतरी। कलेक्टर श्री मिश्रा की पहल पहल पर सिंगपुर क्षेत्र के किसानों ने कल 16 जून से प्रस्तावित चक्काजाम प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। आज प्रशासन के साथ कलेक्टोरेट सभा कक्ष में हुई बैठक में प्रशासन के साथ बैठक के बाद किसान संघर्ष संघ ने चक्काजाम प्रदर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया है । कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देश पर आज सिंगपुर क्षेत्र के किसानों के साथ कुरूद के एसडीएम नभसिंह कोशले ने बैठक की और उनकी मांगो पर चर्चा की। चर्चा के बाद किसान संघर्ष संघ के प्रतिनिधि प्रशासन के आश्वासन पर संतुष्ट हुए और लिखित पत्र में प्रदर्शन स्थगित करने की सूचना दी।

किसान संघर्ष संघ के प्रतिनिधियों के साथ आज की बैठक में जिला प्रशासन ने उनकी मांगो पर गंभीरता से विचार विमर्श किया और । बैठक में एसडीएम नभ सिंह ने बताया कि मूलगांव में प्राथमिक सहकारी साख समिति-सोसायटी शुरू करने की मंजूरी शासन से मिल गई है और लगभग एक महीने में मूलगांव में सोसायटी खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी । उन्होंने यह भी बताया कि मारागांव से जबर्रा पहुँच मार्ग के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंजूरी मिल गई है और सड़क बनने टेंडर आमंत्रित किए जा चुके है। लगभग एक माह में टेंडर प्राप्त कर और खोल कर इस सड़क का काम ठेकेदार को दे दिया जाएगा। बैठक में संघर्ष संघ के प्रतिनिधियों की सिंगपुर में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग पर एसडीएम ने बताया कि इसके लिए जिला कलेक्टर ने शासन को अर्ध शासकीय पत्र लिख कर किसानों की मांग से अवगत करा दिया है।
बैठक में एसडीएम ने यह भी बताया कि मेघा-मोहंदी-सिंगपुर सड़क के चौड़ीकरण का प्रकरण भारत सरकार नई दिल्ली में फारेस्ट क्लीयरेंस के लिए भेजा जा चुका है। वर्तमान में सड़क पर डामरीकृत पैचिंग का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा, ताकि लोगों को आने जाने की सुविधा मिल सकें । एसडीएम ने यह भी बताया कि फारेस्ट क्लीयरेंस मिलने तक इस सड़क के सुद्रणीकरण के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देश भी दे दिए गए है। एक सप्ताह में यह प्रस्ताव तैयार कर लिया जाएगा। एसडीएम ने बताया की इस मार्ग का फारेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही चौड़ीकरण के काम के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा। डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति की मांग पर एसडीएम ने किसान संघर्ष संघ के प्रतिनिधियों को डीएपी की वैश्विक कमी के बारे में जानकारी दी और उसके स्थान पर एनपीके जैसी वैकल्पिक खादों का उपयोग करने को कहा। एसडीएम ने जानकारी दी कि बेंदरचुआ-सिंगपुर सड़क के लिए भी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है ।अपनी मांगो पर हुई कार्रवाई की जानकारी पाकर किसान संघर्ष संघ के प्रतिनिधि संतुष्ट हुए और कल के प्रस्तावित प्रदर्शन को स्थगित करने की लिखित सूचना प्रशासन को दी।

सिंगपुर क्षेत्र के किसान।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button