राजनांदगांव। बीएड की परीक्षा देने पहुंची एक युवती सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई,जानकारी के अनुसार बागनदी क्षेत्र के ग्राम बुढ़ानछापर निवासी तिलोका यादव 28अपने भांजे के साथ बाइक से परीक्षा देने राजनांदगांव आ रही थी।
सुबह करीब 8.30 बजे आरके नगर चौक पर हरा सिग्नल होने के बाद बाइक चालक ने वाहन आगे बढ़ाया, गलत दिशा से सामने से आ रही अजीज पब्लिक स्कूल की बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद तिलोका सड़क पर गिर गई, जिससे उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के अनुसार बस चालक गलत दिशा में वाहन चला रहा था। बस को जब्त कर लिया गया है और आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया है।
