बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन और दवाईयां की उपलब्धता करें सुनिश्चित

धमतरी,कलेक्टर ने टीएल मीटिंग में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, बरसात के मौसम को ध्यान में रख जलभराव वाले क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करने और पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ,जो बारिश के दिनों मे जिला मुख्यालय से कट जाते हैं वहां आवश्यक व्यवस्था राशन, दवाईयां आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने और रेस्क्यू टीम को मुस्तैद से काम करने और पर्यटन क्षेत्रों में नगरसैनिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश  दिए,बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर  सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों की जांच करने कहा व जलस्त्रोतों और पीने के पानी की जांच करने के निर्देश दिए, कलेक्टर ने अस्पताल के जर्जर भवनों की जानकारी ली और नये भवनों के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, सिकलसेल स्क्रीनिंग करने और टीबी के मरीजों के लिए ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बनाने भी कहा। कलेक्टर  ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रख जर्जर भवनों में स्कूल संचालित नहीं करने व मरम्मत होने तक स्कूल अन्यत्र भवन ,में संचालित किया जाए। कलेक्टर ने जिले में संचालित आंगनबाड़ियों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश सुपरवाईजरों को दिए, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कुपोषित और मध्यम कुपोषित बच्चों की एंट्री सही-सही करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए, कुपोषण दर कमी लाने के निर्देश  दिएं।


कलेक्टर ने खाद-बीज के भण्डारण और पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली,दुग्ध संग्रहण का कार्य कण्डेल में शुरू करने व उन स्थानों पर दुग्ध संग्रहण केन्द्र खोलने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना व  प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत  अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित कर इस योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जल संरक्षण के लिए चेकडेम बनाने, महानदी के किनारे वृक्षारोपण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश उद्यानिकी विभाग को दिए। जिले में संचालित छात्रावासों की जानकारी ली और जिला स्तरीय अधिकारियों को नियमित रूप से छात्रावासों का निरीक्षण कर पालन-प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कन्या छात्रावासों में पुरूष का प्रवेश न हो इसका ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button