कांकेर,कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने गत दिवस जिले में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कामों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए,43 ग्राम पंचायत, जिनमें पांच से अधिक निर्माण कार्य लंबित हैं, उन ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी, उप अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा व निर्माण शाखा के लिपिकों की समीक्षा बैठक लेकर उक्त कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी तथा उचित मूल्य की दूकान के भवनों, किचन शेड, सेग्रीगेशन शेड को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने, सरपंचों को प्रोत्साहित करते हुए अपूर्ण, प्रगतिरत, निर्माण कार्यों को पूर्ण कराये जाने पर नवीन कार्यों की स्वीकृति का आश्वासन भी दिया गया,जो कार्य पूर्ण हैं, उन कार्यों का मूल्याकंन कर 3 दिवस के भीतर जिला कार्यालय को प्रेषित करने तथा जिन ग्राम पंचायतो में अधिक कार्य अपूर्ण है, उन ग्राम पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतो को सतत निरीक्षण कर कार्य में गति लाने निर्देशित किया गया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने अपूर्ण, प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत समीक्षा कि सही जानकारी उपलब्ध नही कराये जाने के कारण जनपद पंचायत के शाखा लिपिक तथा ग्राम पंचायत बांदे के सचिव को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिये। अपूर्ण/प्रगतिरत कार्यों में ऐसे निर्माण कार्य जो पूर्णता पर है, उन्हें 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।