धमतरी, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित रोजगारपरक कौशल विकास कार्यक्रम का समापन हुआ,प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, तकनीकी शिक्षा संचालनालय एवं नांदी फाउण्डेशन, नई दिल्ली के त्रिपक्षीय समझौता के तहत किया गया था, 60 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सॉफ्ट स्किल्स, लाइफ स्किल्स, टीमवर्क, संवाद कौशल, नेतृत्व क्षमता, इंटरव्यू की तैयारी जैसे विभिन्न व्यावसायिक और व्यक्तिगत विकास से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान कर वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को रोजगार के लिए तैयार करना एवं आत्मनिर्भर बनाना था कलेक्टर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया।
