मुंगेली। बीएमओ कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को एसीबी बिलासपुर की टीम ने 54 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ललित सोनवानी ने शिकायत की थी कि ग्रेच्युटी और अन्य सेवानिवृत्ति लाभ दिलाने के एवज में बृजेश सोनवानी ने 61 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी की टीम को तखतपुर के रियांश होटल के पास घेराबंदी कर बृजेश सोनवानी को रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया,आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है। पिछले सात महीनों में मुंगेली में एसीबी की छठी बड़ी कार्रवाई है, जिसने सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
