धमतरी,शासकीय वेदव्यास महाविद्यालय भखारा में शैक्षणिक सत्र में मनमाने ढंग से की गई शुल्क वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व वर्षों की तुलना में लगभग दोगुना कर दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों में भारी असंतोष है।
एनएसयूआई ने कॉलेज प्रबंधन को 48 घंटे का समय दिया है, यदि इस अवधि में शुल्क वृद्धि निरस्त नहीं की गई और जिन छात्रों से अतिरिक्त शुल्क वसूला गया है, उन्हें राशि वापस नहीं की गई, तो एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेगी।

“शिक्षा के बाजारीकरण और छात्रों के आर्थिक शोषण का मुद्दा है,एनएसयूआई छात्रों की आवाज़ बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी राजा देवांगन के साथ विधानसभा अध्यक्ष लोकेश साहू ,ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पाल ,तेजप्रताप साहू ,नोमेश सिन्हा ,देवेंद्र सिन्हा ,पूरन सोनी ,हार्दिक साहू ,पुष्पेंद्र साहू ,आदित्य बघेल ,शेखर ,समीर मानिकपुरी ,मयंक कोसरे सहित भखारा एनएसयुआई कार्यकर्ता सहित कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे…..
