धमतरी। राजधानी के एम्स में भर्ती धमतरी के एक युवक की मौत कोरोना से हो गई है। वहीं डाक्टर समेत 5 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा विजय फूलमाली ने बताया कि धमतरी जिले के नगरी में तीन संक्रमित, धमतरी ग्रामीण में एक और शहर में एक संक्रमित मिले हैं। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं धमतरी शहर के मराठापारा निवासी एक युवक की मौत हो गई, जो वर्तमान में आमातालाब रोड पर एक कालोनी में रहता है। मृतक रायपुर के एम्स में भर्ती था। मृतक की सेहत लंबे समय से खराब था। वहीं वह कुछ अन्य बीमारी से पीड़ित भी था। उस दौरान उन्हें कोरोना हो गया।
हालांकि कोरोना वायरस इस बार प्रभाव काफी कमजोर है। सभी की स्थिति सामान्य है। फिर भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर कोरोना की जांच कराएं। सीएमएचओ डा एसके मंडल का कहना है कि कोरोना संक्रमण शुरू हो गया है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। शासन से कोरोना वैक्सीन मंगाने के लिए पत्र लिखा गया है। वैक्सीन आने के बाद जल्द ही टीकाकरण शुरू किया जाएगा।