धमतरी। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर अंतर्गत पालनार क्षेत्र में डीआरजी के जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में डीआरजी टीम के 11 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। घटना के बाद से दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में जवानों व पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि सभी जवान नक्सली आपरेशन के लिए निकले थे, इस दौरान यह घटना हुई है।