सिटी पुलिस अंजान, शहर के कई युवकों के बैंक अकाउंट का कर रहे उपयोग
धमतरी। दुर्ग-भिलाई में महादेव एप पर जिस तरह आनलाइन सट्टा चला, ठीक इसी तर्ज पर अब धमतरी में भी आईपीएल क्रिकेट को लेकर आनलाइन सट्टा माही एप से चल रहा है। इस अवैध कारोबार के मुख्य सरगना धमतरी शहर के है, जो शहर के कई लोगों के बैंक अकाउंट का उपयोग किराए पर लेकर कर रहा है। धमतरी शहर में एक आनलाइन सट्टा किंग है, जो शहर के लोगों को बर्बाद करके खुद लाल हो रहा है।
शहर के रत्नाबांधा, आमापारा व गणेश चौक पर इस एप से सट्टा का अवैध कारोबार चलता है। माही एप से आनलाइन सट्टा चला रहे धमतरी के इस किंग का तार बड़े सटोरियों से जुड़ा हुआ है। सट्टा किंग शहर के कुछ युवकों के बैंक अकाउंट को किराए पर लिया है और इन्ही खातों का उपयोग कर माही एप से आनलाइन सट्टा खेला रहा है, जिसमें शहर व गांवों के लोग जुड़कर बर्बाद हो रहे हैं। समय रहते पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं करती है, तो सट्टा किंग धमतरी के युवकों को बर्बाद कर देगा। लोगों ने पुलिस से इसके बारे में पता कर कार्रवाई की मांग की है।
1 लाख के लेनदेन पर 4000 रुपये मिलता है
बताया गया है कि सट्टा किंग जिन युवकों का किराए पर बैंक अकाउंट लिया है, उन्हें 100000 के लेनदेन पर 4000 रुपये देता है। इस काम में शहर के कई युवा जुड़े हुए है। कई युवा सट्टा किंग के पास हवाले का काम करता है। सट्टा किंग का तार कई बड़े शहरों के लोगों से जुड़ा है। इस एप से हर रोज शहर में लाखों का अवैध कारोबार चल रहा है।
माही एप क्या है
अभी तक आप सोशल मीडिया में एप सुना है, लेकिन दुर्ग-भिलाई के बाद अब धमतरी शहर में आनलाइन सट्टा के लिए माही एप है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सट्टा खेल रहे हैं। इस एप को चलाने वाला मास्टरमाइंड धमतरी का है।