भोजन शाला चलाने प्रकाश केटरिंग को देने कलेक्टर का आदेश

 

सीएमएचओ व सिविल सर्जन को फोन से दिए आदेश

धमतरी। जिला अस्पताल धमतरी में संचालित भोजन शाला वर्तमान में महासमुंद के रेस्टोरेंट संचालक संचालित कर रहा है, जो लंबे समय से मरीजों को चावल की जगह खंडा परोस रहा है। शिकायत पर पिछले दिनों कलेक्टर नम्रता गांधी ने निरीक्षण किया। शिकायत सही पाया गया। खंडा व अन्य खाद्य पदार्थ को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने इसे जब्त कर सील किया है। साथ ही सैम्पल जांच के लिए भेजा है। भोजन शाला संचालक की लंबे समय से मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई का आदेश विभाग को दिया है। इधर भोजन शाला संचालन के लिए प्रकाश केटरिंग व किराया भंडार के संचालक प्रकाश सिन्हा पिछले दिनों कलेक्टर नम्रता गांधी से मुलाकात की। उन्होंने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर कर भोजन शाला संचालन के लिए मांग की कलेक्टर नम्रता गांधी ने तत्काल जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सीएमएचओ को फोन से निर्देश दिया है कि भोजन शाला प्रकाश केटरिंग को  सौंप दें, क्योंकि वह एल टू है। वह भोजनशाला संचालित करने तैयार है। तीन से चार दिन के भीतर इस प्रक्रिया को पूर्ण कर देने आदेशित किया है। साथ ही सिविल सर्जन व सीएमएचओ को वर्तमान में संचालित कर रहे भोजन शाला के संचालक को ब्लैक लिस्टेड करने कहा है। क्योंकि की उसके खिलाफ कई शिकायत है और वह 5000 रुपये का अर्थदंड भी दे चुका है। कलेक्टर के आदेशानुसार अब जल्द ही जिला अस्पताल में भोजन शाला का संचालन प्रकाश केटरिंग व किराया भंडार को भोजन शाला की जवाबदारी मिलेगा। भोजन शाला देने में किसी तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button