40 अस्थियां महानदी में विसर्जित

धमतरी।  भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में 20 साल से रखे 40    अस्थियों को शुक्रवार को विधिवत रुद्रेश्वर महादेव घाट में विसर्जन किया गया।

पंडित राजेन्द्र कृष्ण चौबे ने विधिविधान से सभी 40 अस्थियों के मोक्ष के लिए पूजा पश्चात अस्थि विसर्जन कराया।सबसे पहले  अस्थि को चित्रोत्पला गंगा नदी रुद्रेश्वर घाट के  पानी से 395 बार पानी दिया गया। पंडित ने कहा कि 365 बार पानी देना था,लेकिन अधिक  मास के कारण 30 पानी अधिक दिया गया।घाट में पानी देने के बाद अस्थि पूजा की गई। बरगद वृक्ष के नीचे सभी अस्थियों को रख मौजूद लोगों द्वारा दूध, दही, शहद से स्नान कराया गया।

स्नान पूजन के बाद पंचमेवा भोग लगाया गया।पश्चात अस्थियों को नदी में  विसर्जन किया गया।अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में अर्जुनपुरी गोस्वामी, सियाराम साहू, माधव राव पवार, डॉ हीरा महावर, विशाल गौरी, संतोष सार्वा, श्यामा साहू,गोपी साहू, योगेश बाबर, सूर्याराव पवार, मुकुंद राव, मल्हार राव, अजय चौबे, राजा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

अगले साल ब्रम्ह कपाली में होगा पिंडदान

स्वर्गधाम सेवा समिति के अध्यक्ष एवंत गोलछा,महासचिव अशोक पवार ने बताया कि अस्थि विसर्जन बाद सभी मृतात्माओं के लिए मोक्ष की कामना की गई। अब अगले वर्ष सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर सभी का पिंडदान एवं तर्पण करेंगे। साथ ही बद्रीनाथ स्थित ब्रम्हकपाली घाट में भी पिंडदान करेंगे।इस पुनीत कार्य में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालो का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button