सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन की मौत

धमतरी। नई कार में परिवार सहित घूमकर आ रहे लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल की रात डौंडीलोहारा दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में ग्राम सहगांव के पास जबरदस्त सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए है। मृतक व घायल ग्राम गिधाली निवासी है। डौंडीलोहारा की ओर से आ रही कार भैंस से टकरा गई और ट्रक की चपेट में आ गई। दुर्घटना भयानक थी। नई कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।  बताया गया है कि एक दिन पहले ही नई कार शिफ्ट डिजायर खरीदकर लाया था। दूसरे दिन परिवार को लेकर डोंगरगढ़ गया था। घूमकर रात में वापस अपने गांव आ रहा था कि यह हादसा हो गई। घटना के समय तेज आंधी तूफान जारी था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button