सड़क किनारे नाली निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता

 

कलेक्टर से हुई शिकायत

धमतरी। एडीबी प्रोजेक्ट के तहत कल्ले से कोर्रा, आमदी मार्ग पर सड़क निर्माण चल रह है। जिसमें कोर्रा बाजार चौक यात्री प्रतीक्षालय, अटल व्यवसायिक काम्प्लेक्स के पास नाली निर्माण व सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। नाली निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर सोमवार 3 अप्रैल को कलेक्टर जनदर्शन में कोर्रा के बाजारवासियों ने कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी से शिकायत की है।

दुकानदार भीषम कुमार साहू, बंसी लाल साहू, झम्मन लाल साहू, धनंजय कुमार साहू, सतीश कुमार साहू, लक्ष्मी कांत साहू, वेद प्रकाश साहू, महेंद्र कुमार, मुरारी राम साहू, आकाश गौतम सहित अन्य ने बताया कि हम लोग की दुकान के सामने के नाली को बहुत ऊंचा निर्माण किया गया है, जिससे हमारी दुकान दब गई है। वहीं खाली जगह पर नाली को नीचे बनाया जा रहा है। यह उचित नहीं है। जिस तय मापदंड के हिसाब से नाली निर्माण और सड़क निर्माण किया जाना चाहिए वह नहीं किया जा रहा है, इसके चलते उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग साल भर से यहां कार्य चल रहा है जो कि अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। सड़क किनारे बनाई जा रही नाली में मापदंड का ध्यान नहीं रखा जा रहा। नाली कहीं पर ऊंची तो कहीं पर नीची है। बारिश के मौसम में दुकानों के अंदर तक पानी भर जाएगा। इस संबंध में बार-बार संबंधितों को अवगत कराया गया लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन वे भी ध्यान नहीं दे रहे हैं यदि यही हाल रहा तो यहां पर व्यवसाय करना मुश्किल हो जाएगा। बारिश के सीजन में काफी दिक्कतें आएंगी, इसलिए निर्माण के दौरान यदि खामियों को दूर कर लिया जाता है तो इससे काफी राहत मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button