सभी दोस्त एक साथ भोजन करते हुए।
धमतरी। तीन दशक पुराने छात्र जब आपस में मिले तो पुराने यादों का सिलसिला चल पड़ा। स्कूल में बिताए हुए पुराने लम्हों की बात जो शुरू हुई तो फिर चलती ही रही। सालों पहले स्कूल के हास्टल में बिताएं लम्हों की बातें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी। अवसर था जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप के सत्र 1991 से 1998 में अध्यनरत छात्रों के एल्यूमिनी मीट का।
राजधानी रायपुर में स्कूल के विद्यार्थियों का एल्यूमिनी मीट का आयोजन हुआ। इस आयोजन में जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप के अध्ययनरत छात्र शामिल हुए। इस एल्यूमिनी मीट में शामिल विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। वर्तमान में विभिन्न शासकीय निजी व अन्य संस्थाओं में अध्ययनत छात्र अपना व्यस्त समय निकालकर इस एल्यूमिनी मीट में शामिल होने पहुंचे। सभी ने अपने बिताए हुए लम्हों को याद किया। स्कूल, हास्टल में गुरुजनों द्वारा मिली सजा, आशीष व उनके मार्गदर्शन को सभी छात्र याद करते रहे। हंसी ठिठोली के बीच छात्र एक दूसरे के बचपन में की गई शरारतों को याद कर खूब ठहाके लगाते रहे। सालों बाद मिले छात्रों में उत्साह देखने को मिला। एक क्षण ऐसा भी आया जब साथियों की आंखें नम हो गई। दिवंगत छात्रों के साथ बिताए हुए समय को याद छात्र भावुक हो उठे। अंत में सभी साथी पुनः मिलने का वादा लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर निकल गए। इस एल्युमिनी मीट में राजधानी रायपुर में निवासरत छात्रों के अलावा मुंबई, भाटापारा धमतरी, गरियाबंद, नागपुर, सहित अन्य स्थानों से छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर राजू रात्रे, हर्षल वंजारी, अरविंद यदु, राजकुमार साहू, हुलेश बंजारे, खेमलाल ध्रुव, राजेश गुप्ता, लेखराम पटेल, चंद्रशेखर देवांगन, चंदूलाल देवांगन, अश्विनी देवांगन, राकेश साहू, रोशन लाल सिन्हा, शिव शंकर साहू, सुरेंद्र सिन्हा, मोहन लाल साहू, समीर साहा, अनिल साहू, विनय मंडावी, प्रदीप चंदेल सहित अन्य मौजूद रहे।