धमतरी। नियमितीकरण की मांग को लेकर शहर के गांधी मैदान में पिछले दो दिनों से विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। कर्मचारी राज्य सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर जमकर गरज रहे हैं।
4 जुलाई मंगलवार की सुबह संविदा कर्मचारियों के इस हड़ताल को समर्थन देने के लिए भाजपा नेता व समाजसेवी राजेश शर्मा धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के इस सरकार में पौने 5 सालों में संविदा कर्मचारियों की स्थिति में किसी तरह बदलाव नहीं आया है। राज्य सरकार ने सरकार बनने से पहले इन्हें चुनावी घोषणा पत्र में उनकी सरकार आने पर नियमितीकरण करने का वादा किया था, लेकिन आज कांग्रेस सरकार के 5 साल लगभग होने वाली है, लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया गया है।
राज्य के भूपेश बघेल की सरकार संविदा कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भाजपा नेता राजेश शर्मा ने कहा कि सभी संविदा कर्मचारी-अधिकारी उनके परिवार की तरह है। राज्य सरकार समय रहते सभी का नियमितीकरण करें नहीं तो भविष्य में यही संविदा कर्मचारी उन्हें करार जवाब देंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश शर्मा के साथ पार्षद राजेंद्र शर्मा भी धरना स्थल पर समर्थन करने पहुंचे थे।