पैसा निकालने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है और पैसा देने का काम सरकार कर रही है-भूपेश बघेल

धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार 28 अप्रैल को कुरूद विधानसभा के प्रवास के दौरान सेमरा बी. में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आगामी खरीफ सीजन में 15 बाकी जगह 20 क्विंटल धान खरीदेंगे। किसानों की ऋण माफी की गई है। वर्मी कंपोस्ट खाद के उपयोग से किसानों का दो से ढाई एकड़ उत्पादन ज्यादा हो रहा है। 

भखारा के गोविंद राम ने कहा कि एक एकड़ में धान खेती करते हैं। ऋण का लाभ मिला है। सभी का राशन कार्ड बनाया गया है। पहले कई रंग के कार्ड होते थे हमारी सरकार ने एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड बनाए हैं, इसका लाभ लोगों को दिया जा रहा है। उमा साहू ने कहा कि दिव्यांग हूँ राशन कार्ड पृथक से बनाया जाए। सिलतरा निवासी एक महिला ने बताया कि अभी दो महीने का राशन लिए हैं। 1175 रुपये रिफलिंग कराना पड़ता है। गैस की कीमत कम की जाए। भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पैसा निकालने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है और पैसा देने का काम सरकार कर रही है। मिट्टी तेल व पेट्रोल का रेट तय करने का अधिकार केंद्र सरकार का है। महंगाई बढ़ाने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि दो रुपये कीमत से गोबर खरीद रहे हैं। अनुसुइया खापर्डे ने कहा कि वे अब तक 20 हजार का  गोबर बेंच चुकी हैं। कुरुद निवासी मनोज कुमार ने कहा अब तक 18 हजार का गोबर बेंच चुके हैं। भेंडरवानी की दूजबाई ने बताया कि वे भी गोबर बेंचकर रुपये कमा रही हैं। संकरी की तारा बाई ने कहा कि समूह द्वारा गोबर बेंचकर 60 हजार की आय हुई है। समूह की महिलाओं को लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 600 करोड़ रुपये की लागत से तीन ब्लाक में रीपा योजना के तहत काम किया जा रहा है। अब तक 28 लाख वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदा जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button