नक्सलगढ़ का पैरा माडल दिखेगा पूरे देश में

 

छात्र देवजीत ध्रुव के बायो प्लेट माडल राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

धमतरी। नक्सलगढ़ का पैरा माडल जल्द ही पूरे देश में दिखेगा। वनांचल का युवा खेतों में पड़े खराब पैरा का माडल तैयार कर चकाचौंध की दुनिया में रहने वालों को पीछा छोड़ खुद पहुंचा बुलंदी तक। पूरे प्रदेश में अपने वैज्ञानिक दिमाग का मनवा लिया लोहा। 

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिले के नगरी विकासखंड स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल मेचका के कक्षा आठवीं के छात्र देवजीत यादव का चयन राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान माडल प्रदर्शनी के लिए हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 18-19 जनवरी को दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान माडल प्रदर्शनी में जिले के 19 विद्यार्थियों के साथ देवजीत यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक की सामग्रियां के विकल्प के रूप में पैरा और मक्का से बायो प्लेट तैयार कर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया था। बताया गया है कि छात्र देवजीत द्वारा बनाए गए बायो प्लेट को भोजन और नाश्ता में उपयोग कर फेंकने के कुछ समय बाद खाद के रूप में परिवर्तित हो जाएगा। पैरा और मक्का से बनने की वजह से इस प्लेट को जानवरों को खिलाने में भी उपयोग किया जा सकता है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने छात्र देवजीत यादव को राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान माडल प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेयी ने देवजीत को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button