तालाब में फेककर सात दिन के नवजात की मां ने की हत्या

 

आरोपित महिला गिरफ्तार, कुरूद पुलिस ने की कार्रवाई

धमतरी। तालाब में फेककर सात दिन के नवजात की हत्या करने वाली आरोपित मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना सुनकर सभी के रूह कांप उठी। घटना की चर्चा पूरे दिन क्षेत्र में होती रही और लोग निर्दयी मां को कोसते रहे।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचक हरीश कुमार बंजारे पिता स्व० आशा राम बंजारे उम्र 24 वर्ष ग्राम बगौद का मौखिक रिपोर्ट दर्ज  किया गया कि उनके नवजात शिशु बालक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 28 मार्च को रात्रि करीबन 2 बजे घर से उठाकर ले जाकर गांव के डोगिया तालाब के पानी में फेंकने से पानी में डूबने से मृत्यु होने की सूचना पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा के बाद अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया था।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नवजात बच्चे के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मर्ग जांच दौरान शव पंचनामा, घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, गवाहों व पंचानों का कथन, पीएम रिपोर्ट पर नवजात शिशु को पानी में फेंक कर हत्या करना पाये जाने पर नवजात शिशु के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर नवजात शिशु की मां दिनेश्वरी बंजारे द्वारा नवजात शिशु की हत्या करने के लिये तालाब के पानी में फेंकना स्वीकार किया गया। 
पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा नवजात शिशु की मृत्यु पानी में डूबने से हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख भी किया गया है। जांच पर आरोपियां दिनेश्वरी बंजारे के विरूद्ध धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मेमारण्डम कथन में आरोपियां दिनेश्वरी बंजारे द्वारा बताया गया कि शारीरिक कमजोरी के कारण दोबारा गर्भवती होने से बच्चे को जन्म नही देना चाहती थी परिवार वालो के दबाव में दूसरी संतान को दिनांक 20 मार्च को जन्म देना एवं दोनो बालकों के पालन पोषण में परेशानी होने के कारण नवजात शिशु को हत्या करने के लिये तालाब पानी में फेंकना समक्ष गवाहन बताई है। आरोपी दिनेश्वरी बंजारे पति हरीश कुमार बंजारे उम्र 23 वर्ष साकिन बगौद थाना कुरूद जिला धमतरी के विरूद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने पर विधिवत आज दिनांक को विधिवत  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button