ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से बालिका की मौत, नौ लोग हुए घायल

 

शकरवारा के चावल गोदाम के पास हुई दुर्घटना, रूद्री मेला से लौट रहे थे सभी ग्रामीण

धमतरी। ग्रामीणों से भरी एक ट्रेक्टर-ट्राली सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा में एक बालिका की मौत हो गई। नौ लोग घायल हुए है। 

पांच फरवरी को ग्राम पंचायत रूद्री में महानदी किनारे आयोजित रूद्रेश्वर धाम में आयोजित मेला देखने ग्राम भोयना के 30 ग्रामीण व बच्चे ट्रेक्टर-ट्राली में सवार होकर आए थे। मेला देखने के बाद सभी ट्रेक्टर-ट्राली में सवार होकर रात को ग्राम शकरवारा के वेयर हाऊस के पास निर्माणाधीन सड़क किनारे ट्रेक्टर-ट्राली आ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वाहन पलटने से लोग ट्राली में दब गए। दुर्घटना में ग्राम भोयना निवासी बबली धु्रव 16 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में भोयना निवासी विक्की धु्रव18 वर्ष, टेमिन विश्वकर्मा 14 वर्ष, सविता नेताम 16 वर्ष, भाविका देवांगन 14 वर्ष, भान बाई नेताम 35 वर्ष, योगेन्द्र साहू 12 वर्ष, अंजली साहू 16 वर्ष समेत अन्य लोग घायल हुए है। सभी घायलों को घटना स्थल से शिवा एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया। घायलों को अस्पताल में उपचार जारी है। कुछ ग्रामीणों व बालिकाओं को ज्यादा चोंटें आई है। इस घटना से शकरवारा, भोयना व अछोटा के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की खबर मिलने के बाद अर्जुनी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग भी मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने मदद किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button