आईटी प्रकोष्ठ के कार्य और जिम्मेदारी समाज के लिए चौथा स्तंभ है : संदीप साहू

धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू व युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू के मार्गदर्शन में आईटी प्रकोष्ठ  के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू द्वारा प्रथम आनलाईन बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में आगामी मीटिंग, शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ,संगठन को मजबूती दिलाने व सभी पदाधिकारियों को एक होकर काम करने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय जूम बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक समेत विभिन्न गतिविधियों को लेकर परिचर्चा आनलाइन जूम बैठक कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश महामंत्री मनीष कुमार साहू ने सभी पदाधिकारियों का परिचय के माध्यम से किया गया। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं  छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को नवीन दायित्व मिला है, इसके लिए उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। आईटी प्रकोष्ठ के माध्यम से सभी को मां कर्मा की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है । उन्होंने साहू समाज के सेवा कार्यो में प्रदेश आईटी प्रकोष्ठ के संयोजक से शुरुआत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ तक का अपना अनुभव साझा किया। देश के विभिन्न हिस्सों में साहू समाज के कई सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से अलग-अलग पहचान बनाए हुए हैं। आईटी प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों तक छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के साहू समाज गतिविधियों का साझा होना चाहिए, ताकि हमारा समाज संगठित होकर आगे बढ़े। सभी पदाधिकारियों को भी नवाचार की ओर ध्यान दे प्रेरित किया। समाज के पुरखों की जीवनी को सामने लाने का प्रयास करें ।छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिला के राजिम भक्तिन माता जयंती, राजनंदगांव के भामेश्वरी जयंती, रायगढ़ जिला के सत्यनारायण बाबा, कोंडागांव के तेलीनसत्ती माता अपने में एक विशेष महत्व लिए हुए हैं।प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समाज के कार्यों के प्रति समर्पित होकर सूचना संचार को आगे बढ़ाने का दायित्व सभी को मिला है, इसे भलीभांति करना है। यह भी समाज सेवा है। आनलाइन जूम बैठक पर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू,आईटी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम साहू, लीला राम साहू, संगठन सचिव धर्मेन्द्र कुमार साहू, प्रदेश संयुक्त सचिव राममिलन साहू, भामिनी साहू सहित आईटी प्रकोष्ठ के अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Button