धमतरी, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष उत्सव के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियों के क्रियान्वयन के अंतर्गत जिला सहकारी संघ धमतरी द्वारा 1 जुलाई 2025 को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित भोथली में प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर मॉडल ऑडिटिंग व वार्षिक आम सभा से संबंधित विषयों की जानकारी के पश्चात एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप सेन सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, शिवरात्रि ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत भोथली, डॉ ए एन दीक्षित प्रवक्ता, सी पी साहू प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी संघ धमतरी की गरिमामयी उपस्थित रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व भारत माता के चित्र पर पूजन अर्चन पश्चात अतिथियों के स्वागत उपरांत प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में दिलीप सेन ने कहा कि किसानों को साहूकारों के जाल से मुक्त कराने हेतु 1904 में सहकारिता का प्रारंभ हुआ। माननीय प्रधानमंत्री ने केंद्र में सहकारिता मंत्रालय का गठन कर सहकारी समितियो के विकास व लाभ से हम सभी परिचित हैं। सरपंच ध्रुव ने गांव के नवयुवकों को आव्हान करते हुए सहकारिता के विकास में कार्य करने प्रेरित किया। प्राधिकृत अधिकारी साहू ने मॉडल ऑडिटिंग व वार्षिक आम सभा की प्रक्रिया संबंधी विस्तार से जानकारी दी, इसके साथ ही गांव में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जाकर हर पंचायत में 100 पेड़ लगाने अपील की। प्रवक्ता डॉक्टर दीक्षित ने सहकारिता की विशेषताएं एवं सिद्धांत से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार से समृद्धि अभियान ने सहकारी समितियो में जड़ता को समाप्त किया है।
यह भी पढ़े: दृष्टिबाधितों को मिली नई राह, अब पढ़ सकेंगे शासन की योजनाएं

अब समिति के जागरूक नवयुवक अपनी समिति में नई गतिविधियां जोड़कर गांव की समृद्धि के वाहक बन सकते हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सहकारी क्षेत्र से जुड़े सदस्य, कृषक व महिलाओं की उपस्थिति रही।
